पातेपुर. पातेपुर प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में शनिवार को बीडीओ ने बीएलओ की बैठक बुलाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा की. इस दौरान बताया गया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 323 बीएलओ लगे हुए हैं. बीडीओ डा दीपक कुमार सिंह ने चार शिफ्टों में बारी-बारी से बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक की. बीएलओ को बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में जो लोग एक अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिये हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ें. इन्होंने बताया कि नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए उम्र प्रमाण पत्र के लिए जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और माता पिता के प्रमाण पत्र के रूप में आवासीय सर्टिफिकेट देने होंगे. कुछ बीएलओ ने बीडीओ के समक्ष तकनीकी समस्याएं रखीं. बीडीओ ने उसके निदान के लिए सुझाव दिया. अब तक पातेपुर प्रखंड क्षेत्र से 2000 से अधिक वोटरों के नाम विभिन्न कारणों से काटे गये हैं. बैठक में प्रखंड कृषि अधिकारी संजय कुमार, प्रखंड समन्वयक मो. फैयाज के अलावा बीएलओ अमर कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार पासवान, बिक्रम चौधरी, खालिद इकबाल, अमरेंद्र कुमार झा, चंद्रमोहन झा, श्याम चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

