हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव कमरे में संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान सदर थाने क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी सुरेश रजक के 29 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार रजक के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार सुधीर हाजीपुर में रहकर एक गैस एजेंसी में मैनेजर में काम करता था. पिछले कई वर्षों से नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहता था. हर रोज की तरह गुरुवार की रात सुधीर अपने रूम पर आया और रूम बंद कर सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह जब मृतक का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने दरवाजा पीटा. दरवाजा काफी पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना सुधीर कुमार रजक के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सुधीर के परिजन व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सुधीर का शव बिस्तर पर पड़ा था. मामले की छानबीन के दौरान सुधीर के गर्दन पर निशान थे. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

