जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर तीन दिनों तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण एवं मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नाबालिग छात्रा की मां ने भगवानपुर थाना के बिशनपुर बांदे के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है. बताया गया है कि उनकी पुत्री उच्च विद्यालय में नवम वर्ग की छात्रा है. प्रतिदिन की भांति बीते 20 नवंबर को भी उनकी पुत्री अपने विद्यालय में पढ़ने गई थी, जो देर शाम तक घर नहीं लौटी. अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसी बीच उनकी पुत्री 24 नवंबर को अपने फुआ के घर पहुंची. इसके बाद जानकारी होने पर वह अपनी पुत्री को अपने घर ले आये. घर आने के बाद उनकी पुत्री काफी डरी सहमी हुई थी एवं आप बीती घटना अपनी मां को बतायी. बताया गया है कि आरोपित लड़की को को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया एवं लगातार तीन दिनों तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया. बीते 24 नवंबर के शाम आरोपी युवक उसे उरौल चौक के पास छोड़कर चला गया. इसके बाद डरी सहमी उनकी पुत्री अपने फुआ के घर चली गई. पुलिस मामले में प्राथमिकी कर आगे की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

