gopalganj news : कुचायकोट. जलालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से उतरते समय एक महिला का पैर गंभीर रूप से कट गया. घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. यात्रियों और स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घायल महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुही रोड निवासी हरेराम जायसवाल की पत्नी ब्यूटी देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह अपनी ससुराल तमकुही रोड से कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम स्थित मायके जाने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थी. ट्रेन के जलालपुर स्टेशन पर रुकते ही वह उतरने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन में यूरिया की बोरियां लदी थीं. इन्हीं बोरियों को पार कर प्लेटफॉर्म पर उतरने के दौरान उनका पैर फिसल गया. संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ीं, जिससे उनका एक पैर बुरी तरह कट गया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता की. घायल महिला को पहले स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

