गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में रविवार को कर्ज के भारी दबाव से परेशान एक मुर्गा व्यवसायी द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है. जहां परिजनों की मदद से व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.पीड़ित मठिया गांव निवासी हसन कुरैसी उर्फ जावेद कुरैशी के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार हसन कुरैसी मुर्गा व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. करीब दो साल पहले उसने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे, जो अब 12 लाख हो गयी है, समय पर ब्याज चुकाने के लिए वह दूसरे व्यक्ति से भी ब्याज पर पैसा लेने को मजबूर हो गया. इसी तरह धीरे-धीरे उसने पांच अलग अलग लोगों से ब्याज पर रकम ले ली. समय बीतने के साथ कर्ज की राशि बढ़ती चली गयी और ब्याज सहित मूलधन लौटाने का दबाव भी लगातार बढ़ता गया. बताया जा रहा है कि सभी कर्जदाता एक साथ पैसे की मांग करने लगे, जिससे मानसिक रूप से टूट चुके हसन कुरैसी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों की टीम पीड़ित के इलाज में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

