9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा की स्थिति से निबटने में कोई कमी नहीं रहे : डीएम

डीएम मो मकसूद आलम द्वारा अपर समाहर्ता आपदा सार्दुल हसन की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सभी सीओ के साथ की.

गोपालगंज. डीएम मो मकसूद आलम द्वारा अपर समाहर्ता आपदा सार्दुल हसन की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सभी सीओ के साथ की. संबंधित बैठक में आपदा संपूर्ति पोर्टल की स्थिति नाव की संख्या निजी एवं सरकारी नाव की मरम्मत, निजी नाव का रजिस्ट्रेशन एवं अनुबंध, पॉलीथिन शीट के भंडारण, ऊंचे शरण स्थल को चिह्नित करने, सामुदायिक रसोई चलाने के लिए अनाज एवं सामान की व्यवस्था, आपात स्थिति में जेनेरेटर की व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी ली. बैकुंठपुर और बरौली सीओ को निर्देश दिया गया कि आधार और खाता संख्या का संधारण एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सीओ संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें, जिसमें प्रमुख रूप से ऊंचे शरण स्थलों का चयन जियो टैग के साथ आपात की स्थिति में त्वरित खाद सामग्री के वितरण के लिए स्टॉकिस्ट से पूर्व से ही बात कर तैयारी रखें. सभी सीओ लंबित यूसी बिल शीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल गोपालगंज से बाढ़ की स्थिति बांध में कहीं कटाव और जलस्तर की जानकारी ली गयी. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल गोपालगंज से चापाकल की संख्या खराब, भूजल स्तर, आपात स्थिति में चापाकल लगाने की व्यवस्था, बाढ़ की स्थिति में चापाकल जल के शुद्धीकरण की दवा की उपलब्धता आदि की जानकारी ली गयी. स्वास्थ्य विभाग से कुत्ता काटने सियार काटने सांप डसने की दवा की उपलब्धता, मेडिकल टीम के गठन, चलंत मेडिकल टीम और बोट एंबुलेंस की व्यवस्था की जानकारी ली गयी, इस पर उनके द्वारा बताया गया की सारी व्यवस्थाएं कर ली गयीं. वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल द्वारा बताया गया कि बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र में बिजली का तार आदि की जांच कर ली गयी है, कहीं लूज नहीं है. बाढ़ की स्थिति में शरण स्थल में बिजली की आपूर्ति अबाधरूप से करने की भी व्यवस्था तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें