gopalganj news : भोरे/कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की सुबह खेत से एक युवक का शव मिलने से इलाके में जबरदस्त तनाव फैल गया. मृत अनिल कुशवाहा (22 वर्ष) के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाकर प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में प्रेमिका और उसके पिता सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गांव के ही कांग्रेस कुशवाहा के पुत्र अनिल कुशवाहा का शव गांव के पास ही गेहूं के खेत से मिला. परिजनों का आरोप था कि प्रेमिका ने उसे मिलने के लिए बुलाया और हत्या कर शव को फेंक दिया गया. इस घटना के बाद आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपित पक्ष के घर पर हमला कर दिया. स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गयी जब भीड़ ने आरोपित की मां और भाई को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी उग्र भीड़ ने पथराव किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गये और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थिति को बिगड़ते देख हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बल प्रयोग कर आरोपितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद परिजन साक्ष्य मिटाने की आशंका जताते हुए घंटों तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया. उनकी मांग थी कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड मौके पर आकर जांच करे. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रेमिका और उसके पिता सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

