14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी और बारिश ने लगाया गेहूं की कटनी पर ब्रेक

गोपालगंज : मंगलवार की रात आयी आंधी-पानी ने गेहूं की कटनी और दौनी पर कम से कम दो दिन का ब्रेक लगा दिया है. इस आंधी पानी से बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन भविष्य को लेकर मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में आंधी और बारिश […]

गोपालगंज : मंगलवार की रात आयी आंधी-पानी ने गेहूं की कटनी और दौनी पर कम से कम दो दिन का ब्रेक लगा दिया है. इस आंधी पानी से बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन भविष्य को लेकर मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में आंधी और बारिश के कारण मौसम में भले ही नरमी आ गयी हो, लेकिन फसल को लेकर किसान एक बार फिर से कुदरत का कहर अपने ऊपर महसूस करने लगे हैं. मंगलवार की रात एकाएक मौसम का रुख बदला और आसमान बादलों से छा गया. लगभग 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जहां आंधी चली, वहीं जिले में 2.4 मिमी बारिश हुई. बता दें कि जिले में इस बार गेहूं की कटनी मजदूर स्वयं कर रहे हैं. पूरे जिले में कटनी परवान पर है. अधिकांश मजदूर एक दिन कटनी कर रहे हैं, तो दूसरे उसकी दवनी. इस बीच गेहूं के फसल को काटने के बाद वे ज्यादा सूखने के लिये खेत में ही छोड़ दे रहे हैं. मंगलवार की आंधी ने काट कर छोड़े गये फसल को उड़ा दिया, वही बारिश से फसल के कटनी और दौनी का काम बुधवार के बंद रहा. भिंगने के बाद खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने के भय से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. खेतों में खड़ी एवं कटी पड़ी फसल भींगने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है. किसानों ने अपना दुखड़ा बताते हुआ कहा कि मार्च से ही मौसम उनके विपरीत चल रहा है.

वहीं आंधी से आम के टिकोले का भी भारी नुकसान हुआ है.एक नजर गेहूं की खेती पर खेती का कुल लक्ष्य- 97 हजार हेक्टेयरकुल की गयी गेहूं की खेती- 87 हजार हेक्टेयरअब तक कुल कटनी- 29 हजार हेक्टेयरआंधी-पानी से नुकसान- 0.89 फीसदीक्या कहता है कृषि विभागआंधी पानी से इस बार नुकसान नहीं है. आंधी के के कारण कुछ गेहूं के काटे फसल बिखर गये. एक दिन के लिये कटनी का काम रुका है. गुरुवार से कटनी और दवनी फिर से शुरू हो जायेगी.

वेदनारायण सिंह, डीएओ, गोपालगंज

विभाग ने कराई गेहूं की कटनी, किया पैदावार का आकलनतिवारी मटिहनियां में औसत 12.5 किलो की उपज

गोपालगंज : पंचायत स्तरीय फसल क्षेत्र सर्वेक्षण एवं फसल कटनी प्रयोग हेतु कृषि द्वारा कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां में मंगलवार को गेहूं की कटनी कराई गयी. फसल उपज की जांच के लिये विभाग की ओर से पांच किसानों के खेत में अलग-अलग कटनी कराकर उत्पादन का जायजा लिया गया. मौके पर ही काटे गये फसल की दौनी भी करायी गयी तथा पैदावार का वजन भी किया गया. चिह्नित खेत में 10 मीटर लंबे तथा 5 मीटर चौड़ाई वाले क्षेत्र के गेहूं की अधिकतम पैदावार 20 किलो और न्यूनतम सात किलो प्राप्त हुआ. पांच किसानों के खेत का औसत पैदावार विभाग को 12 किलो पांच सौ ग्राम मिला. मौके पर बीएओ राघव प्रसाद, एसी विरेंद्र कुशवाह और मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें