बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर गंगा स्नान एवं दान को लेकर लगने वाले मेलों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. परेड के दौरान चौकीदारों को उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में चौकीदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. चौकीदार पुलिस का ऐसा मजबूत तंत्र हैं, जो समाज के सभी वर्गों से सीधे जुड़े रहते हैं और सूचना संकलन में अहम योगदान देते हैं. उन्होंने चौकीदारों को अपने सूचना तंत्र को और अधिक सशक्त करने तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात चौकीदारों को शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सतर्क और सक्रिय रहने को कहा. साथ ही उन्होंने चौकीदारों को शारीरिक रूप से फिट रहने, मानसिक रूप से मजबूत बनने और ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी, पॉलिश किये जूते तथा निर्धारित टोपी पहनने का निर्देश दिया. परेड में पुलिस पदाधिकारी श्यामदेव सिंह के साथ चौकीदार रविशंकर यादव, राजेश कुमार यादव, धर्मवीर सिंह, करण कुमार सिंह, शहबीर मांझी, सुखदेव रावत, उमेश कुमार, राजू पासवान, विकास कुमार मांझी, रामजतन मांझी, जनकधारी महतो, विजय राय, बबन राय सहित अन्य चौकीदार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

