गोपालगंज/थावे. बिहार के प्रमुख सिद्ध पीठ थावे मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के दिशा में वन व पर्यावरण मंत्रालय ने योजना की मंजूरी दी है.
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और पर्यटन को नयी दिशा देने के लिए गोपालगंज जिले के थावे में इको पर्यटन पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना का शिलान्यास शनिवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया. करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह इको पर्यटन पार्क न केवल जिले के लोगों को मनोरंजन और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करायेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनायेगा. डॉ कुमार ने कहा कि इस पार्क का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के करीब लाना, धार्मिक विरासत से जोड़ना और सतत विकास के साथ हरित पर्यटन को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि इस पार्क की परिकल्पना उन्होंने तब की, जब वे यहां मंदिर में पूजा करने आये थे. उन्हें पता चला कि 29 एकड़ की जमीन में सन 1987-88 में गहन पौधारोपण किया गया था, जिसके बाद आज यहां घना जंगल है. अब यहां पर्यटकों के लिए इको पार्क और जंगल वाले क्षेत्र में स्पेस वॉकवे ट्रैक बनाया जा रहा है, जो पर्यटकों को एक अलग अनुभव देगा और ऐतिहासिक महत्ता के साथ आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगा.नॉर्थ इंडिया का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की योजना
डॉ कुमार ने कहा कि जब उन्हें विभाग की जिम्मेदारी मिली, तब उन्होंने तय किया कि पर्यावरण के साथ बिहार के उन धार्मिक स्थलों को भी इको पर्यटन से जोड़कर विकसित किया जायेगा जिनका पौराणिक महत्व रहा है. उन्होंने पहले बक्सर में विश्वामित्र पार्क, माता मुंडेश्वरी मंदिर का आधुनिकीकरण और गुप्ता धाम के सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन किया. अब थावे में इको पार्क का उद्घाटन कर इसे नॉर्थ इंडिया का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की योजना बनायी गयी है.प्राकृतिक आकर्षण का अद्भुत संगम दिखेगा
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में आधुनिकता और प्राकृतिक आकर्षण का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इको पार्क में वाल्किंग ट्रेक, वॉच टावर, बाउंड्री वाल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, चिप लाइन, लंगूर नेट आदि की सुविधा होगी. यह पर्यटन पार्क न केवल जिले के लोगों को मनोरंजन और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करायेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनायेगा. इसमें ओपन एम्फीथिएटर बनाया जायेगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन-जागरूकता से जुड़ीं गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले जोन और आगंतुकों के लिए कैफेटेरिया का भी निर्माण होगा. साथ ही साइकिल शेड और वॉकवे स्वास्थ्य प्रेमियों को प्रकृति के बीच सैर का अवसर देंगे.मंत्री का किया गया स्वागत
कंचन आर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इससे पहले वन प्रमंडल पदाधिकारी मेघा यादव ने मंत्री को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी. मौके पर समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, एमएलसी राजीव रंजन उर्फ गप्पू सिंह,डीएम पवन कुमार सिन्हा, डीएफओ मेघा यादव, बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अनिकेत सिंह सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

