बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनायी गयी. स्टेशन रोड स्थित विवेकानंद विद्यास्थली एवं सीजीटी पब्लिक स्कूल, चमनपुरा सिसईं में संयुक्त रूप से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या निभा सिन्हा की देखरेख में किया गया. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्यास्थली के संस्थापक रामबाबू सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को युवा शक्ति, आत्मबल और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक माना जाता है. उनके जीवन से युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भाव की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अशोक सिंह, चंदेश्वर सिंह, धनंजय कुमार तिवारी, प्रियेश कुमार, वाइ प्रसाद, कल्पना कुमारी, मुन्ना कुमार, आदर्श कुमार सहित कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

