21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के निदेशक ने योजनाओं की प्रगति व गुणवत्ता का लिया जायजा

आकांक्षी प्रखंड उचकागांव पहुंचे भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के निदेशक रोहित आनंद, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, जल-जीवन मिशन से लेकर कृषि व जीविका का निरीक्षण

उचकागांव . जिले के आकांक्षी प्रखंड उचकागांव में सोमवार को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के निदेशक सह आकांक्षी प्रखंड उचकागांव के प्रभारी अधिकारी रोहित आनंद ने योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए व्यापक निरीक्षण किया. उनके साथ डीडीसी कुमार निशांत विवेक भी मौजूद रहे. निरीक्षण का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड योजना के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और प्रभावशीलता का आकलन करना था. निरीक्षण की शुरुआत परसौनी खास पंचायत के मकसूदपुर नोनिया टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन से हुई. यहां निदेशक ने आइसीडीएस के तहत कुपोषण से निबटने के लिए संचालित पोषाहार योजनाओं की जानकारी ली. सेविकाओं द्वारा लगाए गए पोषाहार स्टॉल का उद्घाटन किया गया. उन्होंने पोषण वाटिका का निरीक्षण कर पौधारोपण भी किया. इस दौरान पोषण स्तर सुधारने के प्रयासों की सराहना की गई.

जल संरक्षण पर जोर, तालाब योजना को मिली प्रशंसा

इसके बाद निदेशक ने परसौनी खास में जलस्तर बनाए रखने के उद्देश्य से लगभग पांच एकड़ में तैयार किए गए तालाब का निरीक्षण किया. तालाब के जीर्णोद्धार और उपयोगिता को देखकर उन्होंने योजना की सराहना की. बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में ऐसे कुल आठ तालाबों का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य रखा गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गहन निरीक्षण

उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर निदेशक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों के पंजीकरण, ओपीडी, दवा वितरण, एएनसी जांच, ऑपरेशन थिएटर, स्वच्छता, व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों के व्यवहार का जायजा लिया. मरीजों से संवाद कर सुविधाओं की जानकारी भी ली गई.

किसान उत्पादक समूह कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कृषि विभाग के तहत जमसड़ पंचायत के सिसवनिया मोड़ पर जमसड़ पैक्स के माध्यम से गठित 300 किसानों के किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) कार्यालय का उद्घाटनकिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक रोहित आनंद ने समूह में 112 महिलाओं की भागीदारी पर विशेष प्रसन्नता जताई और समूह की अध्यक्ष हिमाद्री पांडेय की सराहना की.

जीविका से जुड़ा रेडीमेड वस्त्र उद्योग बना उदाहरण

इसके बाद त्रिलोकपुर पंचायत के साथी गांव में जीविका समूह के सहयोग से संचालित रेडीमेड वस्त्र उद्योग का निरीक्षण किया गया. यहां युद्धस्तर पर कपड़े तैयार कर रही जीविका दीदियों के कार्य की सराहना की गई. उद्योग संचालक सुधीर कुमार सिंह से उत्पादन लागत और बाजार व्यवस्था की जानकारी ली गई. निदेशक ने अमेजॉन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मार्केटिंग करने की सलाह दी और केंद्र सरकार के माध्यम से बड़े बाजार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जीविका समूह द्वारा तैयार शर्ट निदेशक और डीडीसी को उपहार स्वरूप भेंट की गई.

नल-जल योजना और स्कूलों से जोड़ने का निर्देश

साथी गांव में हर घर नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया गया. निदेशक ने निर्देश दिया कि इस योजना से सभी सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को जोड़ा जाए. बीडीओ ने बताया कि अब तक 119 विद्यालयों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है.

रिपोर्ट में पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश

निरीक्षण के बाद निदेशक रोहित आनंद ने बाल विकास परियोजना और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में पाई गई कमियों को दूर करने, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत टीबी उन्मूलन में बेहतर प्रदर्शन, मरीजों को शत-प्रतिशत दवा उपलब्ध कराने, नल-जल योजना को और सुदृढ़ करने तथा जीविका समूहों का विस्तार कर उन्हें बाजार से जोड़ने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जीविका डीपीएम विकास कुमार, नाबार्ड डीपीएम डॉ. अनुपम लाल कुसुमाकर, सीओ विकेश कुमार, सीडीपीओ शिवम सिंह, बीएओ गौरव कुमार वरुण, बीसीओ प्रेम हल्दर, बीपीएम नेहा कुमारी, मुखिया संतोष कुमार गुप्ता, सरपंच टोडरमल राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

आकांक्षी प्रखंड योजना से उचकागांव को प्रमुख लाभ

कुपोषण उन्मूलन के लिए पोषण योजनाओं पर विशेष फोकसजल संरक्षण हेतु तालाबों का जीर्णोद्धार

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारकिसानों के लिए एफपीओ और बेहतर बाजार व्यवस्था

जीविका समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरणहर घर नल-जल और स्कूलों तक शुद्ध पेयजल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel