फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में रविवार को भीषण जाम की स्थिति बनी, जिससे आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मीरगंज-भागीपट्टी-समउर मुख्य मार्ग से सटे बाजार में सुबह से ही यातायात ठप रहा और वाहनों की लंबी कतार दो किलोमीटर तक फैल गयी. बेतरतीब ढंग से रखे ठेले, सड़क किनारे लगी दुकानें और अवैध अतिक्रमण ने मुख्य मार्ग संकरा कर दिया, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया. जाम में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घंटों फंसे रहे. कई एंबुलेंस और अन्य वाहन भी जाम में फंस गये. ग्रामीणों का कहना है कि बाजार में जाम की समस्या पुरानी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया. दोपहर तक हालात बिगड़ने पर फुलवरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ठेले हटवाये और वाहनों को निकालकर यातायात बहाल किया. इस दौरान कुछ स्थानों पर वाहन चालकों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बथुआ बाजार में स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाये, अतिक्रमण हटाया जाये और साप्ताहिक बाजार में पुलिस बल की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

