गोपालगंज. बरौली प्रखंड के माधोपुर थाना में विकास कुमार ने नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. उनके ज्वाइन करने पर क्षेत्र के लोगों एवं समाजसेवियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष विकास कुमार को अंगवस्त्र, मास्क एवं स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दी गयीं. स्वागत करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह पटेल, नवल किशोर मिश्रा, मिथिलेश शर्मा, अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार मांझी, नंद लाल प्रसाद, दिग्विजय कुमार, कृष्णा भगत, भृगुनाथ सिंह, नवीन सिंह, मंगलेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार, सुभाष गिरि, ऋषि कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सचिंद्र सिंह, देवेंद्र गिरि फौजी, धनंजय कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने नये थानाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी और आम लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष पुलिसिंग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

