उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के वृंदावन शुक्ल टोला में जमीन बेचने से रंज होकर अपने ही सगे भाई व भतीजे ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया. घायल संतोष शुक्ला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया. वहीं उनके बेटे अमित शुक्ला व पत्नी का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया. मामले में घायल संतोष शुक्ला के आवेदन पर चंद्रशेखर शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, रोहित शुक्ला, राहुल उर्फ झुनू शुक्ला, मोहित उर्फ कुंदन शुक्ला, आलोक उर्फ अमरेश शुक्ला के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

