मांझा. प्रखंड के दानापुर गांव की जामा मस्जिद पर अलविदा का नमाज अदा करने के बाद कांग्रेस युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अफाक खां के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांध कर ””वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का विरोध जताया. इस दौरान अफाक खां ने आरोप लगाया कि यह कानून एक षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों और कब्रिस्तानों से वंचित करना है. ये विधेयक मुसलमानों से उनकी जमीन को छीनने की कोशिश की जा रही है. इसलिए देश के हर मुसलमान की जिम्मेदारी है कि इस काले कानून का पुरजोर विरोध करें. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भी अपना विचार प्रकट करें कि इस बिल के विरोध में हैं या समर्थन में. मौके पर सरफराज खान. फैशल खान, झींकू खान, गुलफाम खान, दानिश राज खान, राजा खान समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है