19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकालत से राजनीति में मनन मिश्र की हुई थी इंट्री, बिहार से भाजपा के रास उम्मीदवार बनने पर खुशी की लहर

पटना हाइकोर्ट की वकालत से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले गोपालगंज के मनन मिश्र लगातार छठी बार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बने, तो देश और दुनिया में उनका कद बढ़ा.

गोपालगंज. पटना हाइकोर्ट की वकालत से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले गोपालगंज के मनन मिश्र लगातार छठी बार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बने, तो देश और दुनिया में उनका कद बढ़ा. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया, तो राजनीति में उनका और कद बढ़ गया. मनन मिश्र गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी खरेया गांव के रहनेवाले हैं. उनके पिता स्व. शिव चंद्र मिश्र गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. मनन मिश्र को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके परिवार, पार्टी और जिला विधिज्ञ संघ में खुशी की लहर दौड़ गयी. मनन मिश्र अपने गांव और यहां के लोगों से खास लगाव रखते हैं. मनन मिश्र के करीबी भाजपा नेता और गोपालगंज जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी बताते हैं कि मनन मिश्र शुरू से ही सरल और मृदुल स्वभाव के रहे हैं. राजनीति से उनका शुरू से ही लगाव रहा. बिहार स्टेट बार काउंसिल के लगातार सदस्य रहे. गोपालगंज विधिज्ञ संघ के सदस्य भी हैं. मनन मिश्र ने पहली बार गोपालगंज में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा. कांग्रेस के टिकट पर 2005 में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों चुनावों में उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने एक बार बगहा लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ा. बाद में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गये. पार्टी के लिए देशभर में लगातार काम किया. मनन मिश्र की राजनीति में बढ़ती लोकप्रयिता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 में स्टार प्रचारक बनाया था. बिहार के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने पर मनन मिश्र ने कई जगह चुनावी कैंपेनिंग भी की. ब्राह्मण वर्ग से आनेवाले मनन मिश्र ब्राह्मणों में खास पकड़ रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें