मांझा. प्रखंड के दानापुर गांव के समीप एनएच-27 से तुरकाहां एनएच-531 तक प्रस्तावित हाइवे बाइपास सड़क निर्माण को लेकर रविवार को प्रशासनिक गतिविधि तेज दिखी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम दानापुर पहुंची, जहां बाइपास सड़क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का सत्यापन किया गया और स्थल का गहन निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित मार्ग की स्थिति, भूमि की उपलब्धता और भू-स्वामित्व से संबंधित तथ्यों की जांच की. इस दौरान संबंधित भू-स्वामियों की उपस्थिति में उनके फोटो भी लिये गये, ताकि भू-अर्जन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बाइपास सड़क के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, शहर के भीतर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक हो जायेगा.
प्रभावितों को मिलेगा नियमानुसार मुआवजा
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों और भू-स्वामियों की जमीन इस परियोजना में अधिग्रहित की जायेगी, उन्हें सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार उचित मुआवजा दिया जायेगा. भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी से क्षेत्रवासियों में बाइपास सड़क निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार, जिला रजिस्टार, सीओ मुन्ना कुमार, अंचल अमीन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

