थावे. थावे दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को मां भवानी को अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच हलवा-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. इस आयोजन का संचालन नागेंद्र शर्मा ने किया. प्रसाद तैयार होने के बाद पुजारी मुकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भवानी को अर्पित किया. इसके बाद जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय भुट्टो और अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया. प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग उमड़ पड़े. हलवा-पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरण देर शाम तक चलता रहा. इस अवसर पर अभय प्रसाद, रोहित कुमार और अखिलेश सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

