13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : एनएच-727 बी के निर्माण को लेकर भोरे में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

Gopalganj News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से एनएच-27 को जोड़ने वाले नये हाइवे के निर्माण को लेकर यूपी के बाद अब बिहार में भी जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

भोरे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से एनएच-27 को जोड़ने वाले नये हाइवे के निर्माण को लेकर यूपी के बाद अब बिहार में भी जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस हाइवे का निर्माण कार्य पड़ोसी राज्य में शुरू भी चुका है. भू अर्जन की कवायद पूरी कर ली गयी है. वहीं यूपी से बिहार का हाइवे भोरे से होकर निकलेगा. भोरे केनपंच राजस्व ग्राम की जमीन को अधिगृहीत किया जाना है.

थ्री डी नक्शा हुआ तैयार

भू-अर्जन विभाग की पैमाइश के बाद इसका 3 डी नक्शा भी जारी कर दिया गया है. भोरे-तमकुही मुख्यमार्ग के किनारे स्थित पेड़ों की कटाई भी विभागीय प्रक्रिया द्वारा शुरू कर दी गयी है. भोरे के जिन गांवों से होकर ये सड़क गुजरने वाली है, उन गांव के किसानों की सूची तैयार की जा रही है. इसका सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा मुआवजे से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है. बिहार से सटे यूपी के क्षेत्र में संबंधित कार्य में तेजी आने के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि बिहार के हिस्से में भी भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा. भूमि अधिग्रहण के बाद नये हाइवे का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जतायी का रही है. एनएच-727 बी यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही एनएच-27 से बिहार के गोपालगंज जिले के तीन प्रखंडों पंचदेवरी, कटेया व भोरे होते हुए पुनः यूपी के सलेमपुर तक जायेगा, जो आगे जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा.

भोरे के पांच गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और एनएच 27 के बीच बनने वाले नये हाइवे (एनएच-727 बी) के निर्माण का कार्य यूपी में शुरू हो चुका है. बिहार में अब भू अर्जन का कार्य शुरू हुआ है. बिहार के हिस्सों में भी कहां-कहां मकान व निजी जमीन है, इसकी ड्राफ्टिंग की जा चुकी है. कहां- कहां नदी, नाला, पुल-पुलिया, बिजली के पोल व खंभे आदि आयेंगे, इसको भी इंडिकेट किया जा चुका है. हालांकि भोरे क्षेत्र ये सड़क किसी भी नदी के ऊपर से नहीं गुजरेगी. भोरे के पांच गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां से बाइपास निकल कर भोरे भिंगारी रोड में मिल जायेगा. भोरे प्रखंड के पाखोपाली, भानपुर, रुदलपुर, मलचौर (मिश्रौलिया) और सिसई शामिल हैं. इसके लिए जिस जगह से ये सड़क गुजरेगी वहां का 3 डी नक्शा तैयार कर भू अर्जन विभाग को सौंप दिया गया है. इसके बाद किसानों को नोटिस देने का कार्य शुरू हो जायेगा.

हाइवे के निर्माण के दौरान तीन जगहों पर बनेगा बाइपास

कंपनी की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एनएच-727 बी के निर्माण के दौरान तीन जगहों पर बाइपास बनेगा. यूपी से ये सड़क सबसे पहले भोरे के भानपुर में प्रवेश करेगी, जहां से अलग अलग गांवों से होकर फिर सिसई गांव के पास में रोड पर आयेगी. इस बाइपास की लंबाई चार किमी की होगी. इसी प्रकार पंचदेवरी में भी बाइपास बनेगा, जिसकी लंबाई दो किमी होगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

एनएच 727 बी के निर्माण को लेकर भू अर्जन के लिए पांच राजस्व ग्राम को चिह्नित किया गया है. 3 डी नक्शा जारी हो गया है. खाता और खेसरा मिलान के बाद विभाग द्वारा रैयत को नोटिस किया जायेगा.

अनुभव राय

, सीओ, भोरे गोपालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel