8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : फिजिक्स व केमिस्ट्री कठिन, तो हिंदी और हाेम साइंस के पेपर रहे आसान

Gopalganj News : स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा के तीसरे दिन ऑनर्स विषय के चौथे पेपर की परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली में ग्रुप ए के रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र तथा आइएफएफ की परीक्षा ली गयी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी तथा कॉमर्स की परीक्षा हुई.

गोपालगंज. स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा के तीसरे दिन ऑनर्स विषय के चौथे पेपर की परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली में ग्रुप ए के रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र तथा आइएफएफ की परीक्षा ली गयी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी तथा कॉमर्स की परीक्षा हुई. इसी के साथ ग्रुप ए तथा ग्रुप बी के विषय वाले छात्रों के लिए ऑनर्स विषय की परीक्षा समाप्त हो गयी. बुधवार को ग्रुप सी तथा डी वाले छात्रों का ऑनर्स विषय का अंतिम पेपर होगा. इसी के साथ ऑनर्स विषयों की परीक्षा समाप्त हो जायेगी.

जारी रही सख्ती

तीसरे दिन की परीक्षा में दोनाें केंद्रों पर सख्ती जारी रही. इस सख्ती के बीच कुछ विषयों के छात्र परेशान दिखे, तो कुछ विषयों में छात्रों ने आसानी से परीक्षा देने की बात कही. पहली पाली में केमेस्ट्री तथा जूलॉजी, तो दूसरी पाली में भौतिकी के पेपर छात्रों के लिए कठिन रहे. वहीं अन्य विषय छात्रों का सामान्य लगे. केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. हालांकि किसी भी छात्र का निष्कासन नहीं हुआ.

केआर कॉलेज में 49, तो महेंद्र महिला में 57 ने छोड़ी परीक्षा

महेंद्र महिला कॉलेज में दोनों पालियों में 33 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रभारी प्राचार्य प्रो. अंजू कुमारी ने बताया कि पहली पाली में 438 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 429 छात्रों ने परीक्षा दी तथा नौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में आवंटित 796 परीक्षार्थियों में 772 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 24 अनुपस्थित रहे. कमला राय कॉलेज के प्रचार्य प्रो. एके पांडेय ने बताया कि पहली पाली में सत्र 2021-24 के 372 छात्रों में 356 उपस्थित तथा 16 अनुपस्थित रहे. वहीं सत्र 2022-25 के 226 छात्रों में से 220 उपस्थित तथा छह अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 2021-24 के 339 छात्रों में 324 उपस्थित तथा 15 अनुपस्थित रहे. वहीं सत्र 2022-25 के 331 छात्रों में से 320 उपस्थित तथा 11 अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel