गोपालगंज. बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट नीली रोशनी से नहा गया. आकर्षक लाइटिंग बिहार को गौरवान्वित कर रहा था. बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के चौक-चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग का इंतजाम किया था. इस बार तीन दिनों तक बिहार दिवस मनाया जाना है. वैसे जिले भर में शनिवार को बिहार दिवस धूमधाम व समारोहपूर्वक मनाया जायेगा.
मुख्य कार्यक्रम आंबेडकर भवन में होगा आयोजित
बिहार दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के भवनों पर संध्या में नीली रोशनी से लाइटिंग की जायेगी. कलेक्ट्रेट व अनुमंडल परिसर सहित शहरों के सभी चौक-चौराहों पर लाइटिंग की जायेगी. सभी प्रखंडों के कार्यालयों और पंचायत भवन पर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि इस बार मुख्य कार्यक्रम आंबेडकर भवन में आयोजित होगा. जहां दोपहर दो बजे से कार्यक्रम शुरू होकर रात तक चलेगा. दिन में जहां योजनाओं का लाभ मिलेगा तो शाम को बिहार के प्रमुख कलाकार सत्येंद्र संगीत महफिल जमायेंगे. इस बार सौरभ सिंह कॉमेडियन गुदगुदाने का काम करेंगे. हंसी-ठहाकों की भी महफिल सजेगी. दिव्या श्रीवास्तव की समूह नृत्य, करुणेश मिश्रा का समूह गायन, तो युगलबंदी हेमत कुमार कुशवाहा का भी आकर्षण का केंद्र होगा.
पंचायत स्तर पर मनेगा बिहार दिवस
पंचायत स्तर पर बिहार दिवस को मनाने का आदेश दिया गया है. आयोजनों को लेकर नगर परिषद, आइसीडीएस, शिक्षा व विभागों व जीविका को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक तैयारी भी पूरी कर र ली ली गयी गयी है. कार्यक्रमों में जिला व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी व कर्मी सहित आम लोग शामिल होंगे.लजीज व्यंजनों का होगा स्टॉल
आंबेडकर भवन जीविका व स्वयं सहायता समूहों की ओर से लजीज व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया जायेगा. जिसमें जिले के प्रमुख व्यंजन को भी रखा जायेगा. इतना ही नहीं समूहों के द्वारा तैयार उत्पाद को भी प्रदर्शित किया जायेगा.शिक्षा विभाग का कार्यक्रम 23 को तय
जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर 23 मार्च को शिक्षा विभाग की ओर से आंबेडकर भवन में छात्रों का रंगोली, पेटिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. स्कूल स्तर पर छात्रों का चयन कर बच्चों की कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जबकि 24 मार्च को छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है