गोपालगंज. सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक माह लाभुक सम्मान समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरित कराया जा रहा है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समारोह पूर्वक विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुकों को सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी द्वारा प्रतीकात्मक से चाबी और चेक का वितरण किया गया.
18 लाभुकों के बीच मत्स्य वितरण किट का हुआ वितरण
मत्स्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना के 18 लाभुकों को मत्स्य वितरण किट का वितरण किया गया. वहीं कृषि विभाग के कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 20 लाभुकों को अनुदान की राशि का वितरण किया गया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत घर निर्माण पूर्ण होने के बाद गृह प्रवेश के लिए 10-10 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आठ लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड एवं पांच आशा को चयन पत्र का वितरण किया गया. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सेविका सहायिका की मृत्यु उपरांत चार आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण किया गया.
तीन गृह रक्षकों के चयन के लिए अनुकंपा नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर तीन गृह रक्षकों के चयन के लिए अनुकंपा नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरण किया गया. श्रम संसाधन विभाग की बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना अंतर्गत दो आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण किया गया. वहीं समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के तहत 20 दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का समाहरणालय परिसर में वितरण किया गया. बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की प्रतीकात्मक चाबी देते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस प्रकार विभिन्न योजनाओं से कुल 109 पात्र लाभान्वित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सम्मान पूर्वक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर काफी प्रसन्न और गौरवान्वित महसूस करते पाये गये.
छात्राओं को मिली प्रोत्साहित राशि तो खिले चेहरे
शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (इंटरमीडिएट स्तर ) की सात छात्राओं को 25-25 हजार रुपये का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत ₹25000-25000 का चेक प्राप्त करने वाली हाइस्कूल साखे रामदास की छात्राएं शमा खातून और जूही नुशरत द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का तहे दिल से शुक्रिया करते हुए बताया कि वे इस राशि का उपयोग अपने आगे की पढ़ाई में करेंगी.
लाभुक सम्मान समारोह प्रशासन की बेहतर पहल: सांसद
सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह इस प्रकार का लाभुक सम्मान समारोह आयोजित कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलायी गयीं जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के पात्र लाभुकों को निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने डीएम और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस प्रकार से हम सभी के प्रयास से जिले के प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना को पात्र आम जन तक पहुंचाने में सफल होंगे. यह पहल बेहतर साबित होगी. इस अवसर पर लाभुक सम्मान समारोह में पहुंचे विशिष्ट अतिथि सांसद लोकसभा डॉ आलोक कुमार सुमन, विधान परिषद राजीव कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह और नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी को डीएम प्रशांत कुमार सीएच , पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और डीडीसी कुमार निशांत विवेक द्वारा पुष्प पौधा भेंट कर स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है