कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप, एक कार और एक बाइक को जब्त किया है. इन कार्रवाइयों में कुल 2175 बोतल शराब बरामद की गयी है. वहीं सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित गश्ती और वाहन जांच के दौरान की गयी. पहली कार्रवाई में पुलिस ने भठवा मोड़ के पास एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पिकअप से 2154 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में सीवान जिले के बड़हड़िया थाना क्षेत्र के सोहराब आलम तथा थावे थाना क्षेत्र के निशामुल हक को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया. दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बघौच नहर के समीप एक बाइक को रोककर तलाशी ली, जहां से तीन पीस बंटी-बबली देसी शराब बरामद की गयी. इस मामले में भोपतपुर गांव निवासी राजीव पाठक, बंजरिया गांव के मंटू कुमार और बघौच गांव के भोला मियां को गिरफ्तार किया गया. तीसरी कार्रवाई में बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर एक कार की तलाशी ली गयी. इसमें से 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस मामले में असम निवासी गोविंदा लेहन और रोजन डेवरी को गिरफ्तार कर कार जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी सातों आरोपितों के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

