गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करने एवं अनुसंधान कार्यों में जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से थाना स्तर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला जगतौली ओपी थाना परिसर में आयोजित की गयी. इसमें वरीय फोरेंसिक वैज्ञानिक गोपालगंज प्रणव कुमार राय द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया. कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागियों को वैज्ञानिक जांच की प्रक्रिया, घटनास्थल की सुरक्षा के महत्व, फिंगर प्रिंट की उपयोगिता, साक्ष्य संकलन की विधि, साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही नवीनतम फोरेंसिक टूल्स एवं तकनीकों के प्रयोग पर भी प्रकाश डाला गया. राय ने बताया कि वैज्ञानिक तरीकों से की गयी जांच से अपराधों के उद्भेदन में तेजी आती है और न्यायिक प्रक्रिया अधिक मजबूत होती है. उपस्थित लोगों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

