10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आठ सेंटरों पर सीटीइटी आज, आठ हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, दो दिन होगी परीक्षा

Gopalganj News : शनिवार को जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) शुरू हो जायेगी.

गोपालगंज. शनिवार को जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) शुरू हो जायेगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित यह परीक्षा दो दिन चलेगी. शनिवार को दो पालियों में परीक्षा होगी, वहीं रविवार को केवल एक पाली में परीक्षा ली जायेगी. पहले दिन दो पालियों में लगभग 7635 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जिसमें पेपर-2 की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम ने 5:00 बजे तक होगी, जिसमें पेपर-1 की परीक्षा होगी. दिव्यांग अभ्यर्थियों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. दोंनों पालियों में परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले रिपोर्ट करनी होगी. परीक्षा शुरू होने से पहले सेंटर का गेट बंद हो जायेगा. इसके बाद से परीक्षार्थियों की इंट्री भी बंद हो जायेगी.

परीक्षार्थियों का होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस

इंट्री के समय परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी होगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो आइडी लाना होगा. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सीबीएसइ बोर्ड तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों पर पर चर्चा हुई तथा केंद्राधीक्षकों को बोर्ड की गाइडलाइन से अवगत कराया गया. बताया गया कि परीक्षा की निगरानी के लिए प्रत्येक सेंटर पर सीबीएसइ बोर्ड के दो-दो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे, जो पल-पल की गतिविधियों से बोर्ड को अवगत करायेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद

सीटीइटी की परीक्षा के लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इसको लेकर सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में बताया गया है कि रविवार को सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे तक परीक्षा केंद्र के दो सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस अवधि में सेंटर पर बेवजह घूमने पर गिरफ्तारी हो सकती है. केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकानों को सुबह से शाम तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. परीक्षा केंद्र के आसपास पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा रहने पर रोक रहेगी. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कोई अन्य सामान साथ नहीं ले जा सकेंगे. सेंटर के अंदर केंद्राधीक्षक को छोड़ कर कोई पदाधिकारी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel