उचकागांव. शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र की बलेसरा नहर के समीप उत्क्रमित माध्यमिक सह इंटर कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करने जा रहे थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र सत्यम कुमार सिंह को पैर में गोली मारी गयी थी. वहीं छात्र को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी गयी है. अपने आवेदन में छात्र सत्यम कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि वह अपने दोस्त के साथ बलेसरा पुल से बलेसरा नहर होते हुए विद्यालय में जा रहा था. इस दौरान अपाची बाइक पर हेलमेट पहने हुए दो सवार लोगों ने उनका पीछा कर उसके पैर में गोली मार दी. वहीं मौके से फरार हो गये. छात्र ने आरोप लगाया है कि गांव के दो लोगों ने उसे दो दिन पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी. इसलिए उन लोगों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. घायल छात्र के आवेदन पर थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव के फैसल अंसारी व रितेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

