मांझा. प्रखंड के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों के संवर्धन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, परीक्षा की बेहतर तैयारी तथा अनुशासन बनाये रखने पर विस्तार से चर्चा हुई. मास्टर ट्रेनर सह शिक्षक कृष्ण मोहन पांडेय ने शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों को समयबद्ध, योजनाबद्ध और प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कक्षा-कक्ष में नवाचार अपनाने तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों की सीखने की क्षमता को सशक्त बनाना भी उतना ही आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

