13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विंटर मेंटेनेंस के कारण 16 जनवरी को कई प्रखंडों में बिजली की आपूर्ति रहेगी बाधित

गोपालगंज. ग्रिड सब स्टेशन हथुआ में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर 16 जनवरी को जिले के कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

गोपालगंज. ग्रिड सब स्टेशन हथुआ में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर 16 जनवरी को जिले के कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में ग्रिड सब स्टेशन हथुआ के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से संध्या 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान 132 केवी मेन बस, 132 केवी ट्रांसफर बस, 33 केवी मेन बस और 33 केवी ट्रांसफर बस सहित उनसे जुड़े सभी उपकरणों और आइसोलेटरों की जांच एवं मरम्मत की जायेगी. तकनीकी कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद रखा जायेगा. मेंटेनेंस कार्य के कारण हथुआ ग्रिड से जुड़े हथुआ, उचकागांव, गोपालगंज, फुलवरिया, भोरे, कटेया, कुचायकोट और विजयपुर प्रखंडों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और छोटे उद्योगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. सहायक अभियंता ने कहा कि रखरखाव कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. विद्युत विभाग का कहना है कि इस प्रकार के नियमित मेंटेनेंस कार्य से भविष्य में निर्बाध, सुरक्षित और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel