13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौली में बाइक के धक्के से बुजुर्ग की गयी जान

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक अपाची बाइक ने पैदल सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को जोरदार धक्का मार दिया.

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक अपाची बाइक ने पैदल सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से बुजुर्ग सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक संदली गांव के रहने वाले जोखू महतो के पुत्र जीतन महतो बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार मृतक जीतन महतो शुक्रवार की दोपहर बाजार करने बरौली बाजार आये थे. इसी दौरान बाजार के मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक अपाची बाइक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर पास के निजी क्लिनिक में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. परिजनों को सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में कोहराम मच गया. बरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपित बाइक सवार की पहचान की जा रही है, जल्द कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel