गोपालगंज. जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. जनता दरबार में जिलाधिकारी ने फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये. अतिक्रमण, रास्ता बंद करने, पारिवारिक विवाद एवं भूमि विवाद जैसी समस्याओं पर विशेष रूप से सुनवाई हुई. कई मामलों में आवेदकों को विधिक सलाह देते हुए न्यायालय में जाने की सलाह दी गयी. मांझा की फातिमा बेगम, सिधवलिया के राकेश कुमार सिंह , थावे के इमरान अली, कुचायकोट के हरे राम भुवन, बैकुंठपुर के मोतीलाल राम, मांझा के ओमी मांझी और कुचायकोट के कमलेश प्रसाद समेत कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. डीएम के निर्देश पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी की टीम द्वारा सभी आवेदकों का इलेक्ट्रॉनिक डाटा तैयार कर जनता दरबार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. सभी को रिसीविंग भी दी गयी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जायेगा. संबंधित विभागों से नियमित अनुपालन की समीक्षा की जाती है. आवेदनकर्ता 15 दिन बाद जिला विकास शाखा से अपनी शिकायत के समाधान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है