थावे. स्थानीय प्रखंड की दो पंचायतों में शनिवार की देर शाम बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिल वसूली को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रहने पर कुल 22 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिये गये. बिजली विभाग के जेइ अविनाश कुमार ने बताया कि शुकुलवा खुर्द पंचायत में मधु देवी, चंद्रमा साह, नगीना भगत, संचित प्रसाद, रंजू देवी, दिनेश प्रसाद, मनोज कुमार प्रसाद, रामलाल राम, ध्रुप मांझी और रमेश मांझी सहित 10 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. वहीं मठ गौतम गांव में विंदेश्वरी प्रसाद, नैन शर्मा, रामचंद्र महतो, लीला देवी, लाल बहादुर मुसहर, उमा मुसहर, विशनाथ मुसहर, बिरेंद्र मुसहर, भूखल मुसहर और कुमारी देवी सहित कुल 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किये गये. जेइ ने बताया कि बकाया राशि जमा करने के बाद ही कनेक्शन बहाल किया जायेगा. छापेमारी दल में मानव बल धर्मेंद्र मांझी, राकेश कुमार साह, श्याम कुमार सिंह, गुफरान और यूसुफ सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

