gopalganj news : गोपालगंज. कांग्रेेस का मनरेगा बचाओ अभियान के तहत 11 जनवरी को आंबेडकर भवन धरना स्थल पर एकदिवसीय उपवास का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, निर्वाचित प्रतिनिधि तथा मनरेगा मजदूर बड़ी संख्या में भाग लेंगे. शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने मीडिया को जानकारी दी कि कांग्रेस देशभर में ””मनरेगा बचाओ संग्राम”” अभियान शुरू कर रही है. यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत सड़क से लेकर संसद तक ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जायेगा. ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गयी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) एक क्रांतिकारी योजना थी, जिसने ग्रामीण मजदूरों को 100 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी प्रदान की. यह योजना गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण विकास और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा का सशक्त आधार बनी. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार ने इस योजना के मूल स्वरूप को बदलकर ””वीबी-जी राम जी”” नामक नयी योजना लागू कर दी है, जिसे कांग्रेस ग्रामीण मजदूरों पर सीधा हमला मानती है. जिलाध्यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि नयी योजना में मजदूरों से रोजगार की कानूनी गारंटी छीन ली गयी है. यह ग्रामीण मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

