भोरे. भाकपा माले की ””बदलो सरकार, बदलो बिहार”” यात्रा अपने पांचवें दिन सोमवार को भोरे पहुंची. यात्रा का नेतृत्व पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य व दरौली विधायक सत्यदेव राम, सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा और नेता अमरनाथ यादव ने किया. इस मौके पर जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, राज्य कमेटी सदस्य रवींद्र सिंह कुशवाहा, इनौस राज्य अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, ऐपवा अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, सुनील यादव, मुकेश कुशवाहा, अमरजीत कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा, लाल बहादुर सिंह, सुभाष पटेल व अन्य नेता उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कोरेया गांव में पूजा कुमारी व उसके परिवार की पिटाई के आरोपित नागेंद्र पांडेय अब तक गिरफ्तार नहीं हुई है. पुलिस की लापरवाही से साफ है कि बिहार में सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

