गोपालगंज. रविवार को मीरगंज के सबेया रोड स्थित पिपरा खास में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 217वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन के जीएन इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट के प्रांगण में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश राम ने कहा कि डॉक्टर काउंट सीजर मैटी चिकित्सा शास्त्र और मानव सेवा में गहरी रुचि रखते थे. उनके लिए अमीर-गरीब में कोई भेदभाव नहीं था. उनके लिए मानव कल्याण सबसे ऊपर था. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रो होमियोपैथी का 100 वर्षों से अधिक का इतिहास है. इलेक्ट्रो होमियोपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसमें कैंसर जैसे असाध्य रोगों का भी इलाज संभव है. इसके पूर्व सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ महम्मद असलम आलम ने कहा कि मैटी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. डॉक्टर बाबुधन, डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर मोहम्मद हेदयातुल्लाह, डॉक्टर आनंद सिन्हा सहित कई अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच का संचालन मतलूब आलम और शमशाद आलम ने किया. मौके पर डॉक्टर जाने आलम, डॉक्टर आजाद, डॉक्टर शबनम, डॉक्टर मनीषा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

