13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन को विदाई कराकर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी पर चली गोली, किशोर घायल

भोरे से बरात लेकर गये दूल्हे राजा की गाड़ी पर उस समय फायरिंग हो गयी. जब वह शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर घर लौट रहा था. रास्ते में अपराधियों ने दूल्हे की गाड़ी को रोककर उस पर फायरिंग कर दी.

भोरे. भोरे से बरात लेकर गये दूल्हे राजा की गाड़ी पर उस समय फायरिंग हो गयी. जब वह शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर घर लौट रहा था. रास्ते में अपराधियों ने दूल्हे की गाड़ी को रोककर उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक किशोर को गोली लग गयी. इससे वह जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस प्रोटेक्शन के बीच दूल्हा-दुल्हन को भोरे थाना लाया गया, जहां उनका बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के बीच दोनों को उनके घर पहुंचा दिया. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार काफी गर्म है. पुलिस बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं तिलक के दो दिन पहले ही लड़की के भाई को भी गोली मार दी गयी थी. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इस मामले की भी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. भोरे थाना क्षेत्र के बाराचाप गांव निवासी रामदयाल यादव के पुत्र आनंद यादव की शादी सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव की रजनी कुमारी के साथ तय हुई थी. नौ जुलाई को तिलक था और 11 जुलाई को बरात चली थी. नौ जुलाई से दो दिन पहले सात जुलाई को दुल्हन रजनी के भाई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. यह घटना तब हुई थी, जब वह शादी का कार्ड बांटकर वापस घर लौट रहा था. इस घटना के बाद दुल्हन के भाई को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया. इस कारण रजनी का तिलक बाराचाप नहीं आया था. बाद में 11 जुलाई को आनंद यादव की रात बाराचाप से गयी थी. दूल्हे की गाड़ी को उसका भाई विजय यादव ही चला कर ले गया था. शादी संपन्न होने के बाद सुबह विदाई के बाद दूल्हे की गाड़ी वापस लौट रही थी. इसी बीच सीवान जिले के दरौंदा रेलवे ढाला के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. अभी यह लोग कुछ समझ पाते कि तब तक बाइक सवार अपराधियों ने दूल्हे की गाड़ी को निशाना कर फायरिंग शुरू कर दी. दूल्हे के भाई विजय यादव, जो गाड़ी चला रहा था, ने झुक कर अपनी जान बचा ली. लेकिन झुकने के क्रम में ही कार में सवार किशोर सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के खास पट्टी गांव के सूरज कुमार के दाहिने हाथ में गोली लग गयी. इससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. अभी पौ भी नहीं फटा था कि दनादन गोलियों की आवाज ने क्षेत्र के लोगों को दहशत ला दिया था. इलाके के लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इतनी सुबह गोलियों की आवाज कहां से आयी. वहीं दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी कुछ राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और जख्मी सूरज कुमार का इलाज दरौंदा अस्पताल में कराया. इसके बाद आगे कोई घटना नहीं हो, इसके लिए सीवान पुलिस की गाड़ी दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को एस्कॉर्ट करते हुए भोरे थाना लेकर आयी. वहां दूल्हा-दुल्हन का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद भोरे थाने की पुलिस ने अपनी सुरक्षा में दूल्हा-दुल्हन को उनकी ससुराल तक पहुंचा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें