gopalganj news : कुचायकोट. गोपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह दुर्घटना यूपी-बिहार सीमा पर उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ की ओर से आ रही बाइक की तेज रफ्तार ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही समीप स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के सहयोग से एनएचएआइ की एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए तमकुहीराज ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाइक चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे घायल की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा शुक्ल गांव निवासी शंभू मद्धेशिया का 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार मद्धेशिया उर्फ लालू था. घायल युवक की पहचान हरिशंकर चौहान के पुत्र महेश चौहान के रूप में हुई है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े. गांव में जैसे ही मुन्ना की मौत की सूचना पहुंची, कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी नीतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मुन्ना अपने पीछे दो बेटे यश और अंश तथा दो बेटियां मिस्टी और सृष्टि छोड़ गया है. परिजनों के अनुसार, मुन्ना ही परिवार का एकमात्र सहारा था. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

