गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में शंकरपुर गांव के निवासी अमीरका राम के पुत्र दिलीप राम और उनके भतीजे रोहित कुमार के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार दिलीप राम अपने भतीजे रोहित कुमार के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान शंकरपुर गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. डाॅक्टर के अनुसार दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, हालांकि इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

