कटेया. नगर के खुरहुरिया स्थित जीए उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार की शाम नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने पूरी रात मां दुर्गा के जयकारों के साथ जागरण का आनंद लिया और भक्तिमय माहौल में देवी गीतों के संग झूमते रहे. जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध गायक गोलू राजा, गायिकाएं अदिति राज और बबिता सागर ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. हास्य कलाकार सुनील यादव ने दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू बाबू, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय और नगर पंचायत चेयरमैन राजेश कुमार राय ने फीता काटकर व पूजा-अर्चना कर किया. आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. एमएलसी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और धर्म के प्रति आस्था बढ़ाते हैं. कार्यक्रम के दौरान गोलू राजा ने देवी गीतों की प्रस्तुति से मंच पर आस्था और उत्साह का रंग भर दिया. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमेश प्रधान, पूर्व जिला परिषद सदस्य मुकुल राय, चंद्रहास राय, अरविंद राय, मुखिया संजीव कुमार राय सहित कई लोग भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

