लोक जागरण जन सम्मेलन सहित गायत्री महायज्ञ शुरू
Advertisement
कलशयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लोक जागरण जन सम्मेलन सहित गायत्री महायज्ञ शुरू बैकुंठपुर : दिघवा दुबौली में बुधवार को विराट कलशयात्रा निकाली गयी. ठंड के बावजूद कलशयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां चार दिवसीय लोक जागरण जन सम्मेलन व 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया है. शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा क्रांति वर्ष घोषित […]
बैकुंठपुर : दिघवा दुबौली में बुधवार को विराट कलशयात्रा निकाली गयी. ठंड के बावजूद कलशयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां चार दिवसीय लोक जागरण जन सम्मेलन व 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया है. शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा क्रांति वर्ष घोषित है. कलशयात्रा का उद्घाटन पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने किया. हजारों कन्याएं माथे पर कलश लिये यज्ञ स्थल से ब्लॉक रोड होते हुए डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड दिघवा दुबौली से मेन मार्केट होते हुए सिरसा गांव के रास्ते होकर बिजुलपुर गांव स्थित छठ घाट पर पहुंचीं. वहां आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया. श्रद्धालुओं ने यहां से जलबोझी कर खादी भंडार रोड होकर यज्ञ स्थल पर पुनः आकर जलाभिषेक किया. शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक सुनील कुमार की देखरेख में भव्य शोभायात्रा देखने लोगों की भीड़ देखते बनी.
एक तरफ रथ पर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य व शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी शर्मा की प्रतिमा सहित देवी-देवताओं की झांकी तो दूसरी तरफ जयपुरी टोली द्वारा नशा उन्मूलन का दृश्य लिये झांकी का नजारा मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. बैंड-बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा में पूर्व विधायक स्व देवदत्त प्रसाद के पुत्र प्रेम शंकर प्रसाद, जिला पार्षद सुरेंद्र राय, जदयू के जिला उपाध्यक्ष बाबर अली, प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद व रीता देवी, डाॅ आरपी सिंह, थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार व यज्ञ समिति के अध्यक्ष भरत दास सहित गायत्री परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे. यज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार तक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement