घायल महिलाओं को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भरती
Advertisement
सबेया में महिलाओं पर हमले के बाद झोंपड़ी फूंकी, तनाव
घायल महिलाओं को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भरती मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया गांव में मंगलवार को दलित महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. मारपीट के बाद प्रभावशाली कुछ युवकों ने घर में आग लगा दी. अगलगी में नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त […]
मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया गांव में मंगलवार को दलित महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. मारपीट के बाद प्रभावशाली कुछ युवकों ने घर में आग लगा दी. अगलगी में नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. हथुआ के एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. इधर, घायल महिलाओं का इलाज हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदन राम के घर पर अचानक आठ-दस लोग पहुंचे. उन्होंने घर पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में किशोरी देवी, राज कुमारी देवी, चिंता देवी, गुड्डी देवी घायल हो गयी. घटना के बाद झोंपड़ी में आग लगा दी गयी.
स्थिति विस्फोटक देख एसडीपीओ मो इम्तियाज, मीरगंज के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, उचकागांव के थानाध्यक्ष, एएसआइ एम खान समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement