गोपालगंज : नये वर्ष के स्वागत और मस्ती का रंग शहर में ही नही गांवों में भी छाया रहा. शायद ही कोई घर हो जहां नये वर्ष के स्वागत की गूंज न रही हो. गांवों में लोगों ने मस्ती का रंग घर से शुरू किया. घरों में पुआ पकवान बना कर लोगों ने जहां स्वादिष्ट भोजन किया, वहीं युवा और युवतियों की टोलियों खेत खलिहान और बागीचों में पिकनिक मनाती रही.
विभिन्न गांव के बागीचों में युवाओं की टोली खाना बनाते और थिरकते देखे गये. गंडक के तलहटी में युवाओ की टोली पिकनिक मनाने में मशगुल रही. बैकुंठपुर, सिधवलिया, महम्मदपुर, बरौली, सलेमपुर का दियारा इलाका, मांझा, रूपनछाप, बलूही बाजार सहित कई जगहों पर पिकनिक की धूम मची रही. वहीं छोटे छोटे बाजारों पर खरीदारों की भीड़ भी उमड़ी रही. गांवों में जहां लोग एक -दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देते रहे, वहीं एक दूसरे से मिलने का सिलसिला भी जारी रहा. किसान हो या युवा, बुजुर्ग हो या महिलाएं, अपने- अपने ढंग से सभी ने नववर्ष का जश्न मनाया.