17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घड़ी की सूई 12 पर पहुंचते ही कहा ‘हैप्पी न्यू इयर’

उत्साह . पटाखा फोड़ नववर्ष का किया वेलकम 2016 को युवाओं ने किया बाय-बाय गोपालगंज : वर्ष 2016 का अंतिम दिन शनिवार उत्साह व उमंग में गांव से शहर तक गुलजार रहा़ लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा़ हर तरफ घड़ी की सूई 12.00 पर पहुंचने का इंतजार था़ 12 […]

उत्साह . पटाखा फोड़ नववर्ष का किया वेलकम

2016 को युवाओं ने किया बाय-बाय
गोपालगंज : वर्ष 2016 का अंतिम दिन शनिवार उत्साह व उमंग में गांव से शहर तक गुलजार रहा़ लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा़ हर तरफ घड़ी की सूई 12.00 पर पहुंचने का इंतजार था़ 12 बजते ही इंतजार की घड़ी खत्म हुई और सड़क पर आकर लोग नववर्ष 2017 का वेलकम पटाखा फोड़ कर करने लगे़ एक तरफ जहां नववर्ष का स्वागत किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2016 को बाय-बाय कहा जा रहा था़ मध्य रात्रि से ही अपनों को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया़ एक वर्ष में कई खट्टे-मीठे रंगों को देख चुके लोगों ने नये वर्ष के आगमन के साथ ही उसे भी भुला कर खुशियों के बीच जीवन का एक नया अंदाज शुरू किया़ सबने उम्मीद जतायी है कि यह वर्ष सुख, शांति, समृद्धि के साथ प्रेम व भाईचारे को सबल बनायेगा.
शराब पीकर बहके, तो जायेंगे जेल
शाम चार बजे थावे जंगल को करना होगा खाली
जिले का सबसे बडा पिकनिक स्पॉट और प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे मंदिर के जंगलों को शाम चार बजे तक खाली करना होगा. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सूर्यास्त से पहले जंगल को खाली करने का आदेश दिया है. पिकनिक मनानेवाले युवाओं की भीड़ सुबह से ही थावे के जंगलों में जुटेगी. थावे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के अलावा कई मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात रहेंगे.
हेल्पलाइन नंबर
डीएम 9473191278
एसपी 9431822991
अपर समाहर्ता 9473191279
डीडीसी 9431818364
एसडीओ सदर 9473181280
एसडीपीओ सदर 9431800070
एसडीओ हथुआ 9473191281
एसडीपीओ हथुआ 9431800069
टाउन थाना 9431822488
प्रभात खबर को भी दे सकते हैं सूचना
06156228071, 9470034900, 9852290375
मर्यादा का रखें ख्याल
गीत-संगीत के साथ नये साल का उत्साह मनाएं. नयी उम्मीद और आकांक्षाओं के साथ नये वर्ष 2017 की अगवानी करें. किसी भी तरह की हुड़दंग न करें.
बालेश्वर राय, टाउन इंस्पेक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें