विजयीपुर : कैथविलया ब्रह्म स्थान पर लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा के महासचिव काली पांडेय ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है, तो सभी पार्टी के नेताओं को अपनी-अपनी जाति की याद आती है और चुनाव बीतने के बाद सब कुछ नेता जी भूल जाते हैं. राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे राज्य के उपमुख्यमंत्री इसी जिले के निवासी हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इस जिले के बारे में कुछ नहीं सोचा. अगर उनको अपने जिले की याद आती तो शायद आज दियारावासियों को गंडक के कटाव का शिकार नहीं होना पड़ता. सैकड़ों गरीबों के घर गंडक के कटाव में विलीन हो गये.
मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज से दो माह के भीतर ही भाजपा में फिर शामिल हो जायेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग अधिक-से-अधिक लोजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करें. नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि इससे विरोधियों में खलबली मची हुई है. मौके पर जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, जिला पर्षद सदस्य रीना देवी, प्रधान महासचिव नर्वदेश्वर तिवारी, बब्लू पांडेय, मनु तिवारी, रामू मिश्र उपस्थित थे.