21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकडेंगा स्कूल के पूर्व हेडमास्टर व सचिव पर दर्ज होगी प्राथमिकी

गोपालगंज : हथुआ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय एकडेंगा करछुई की पूर्व हेडमास्टर कुमारी पूजा सिंह एवं शिक्षा समिति की सचिव अनीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. डीपीओ सर्वशिक्षा सूर्य नारायण ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने का निर्देश हथुआ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि वर्ष 2014-15 […]

गोपालगंज : हथुआ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय एकडेंगा करछुई की पूर्व हेडमास्टर कुमारी पूजा सिंह एवं शिक्षा समिति की सचिव अनीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. डीपीओ सर्वशिक्षा सूर्य नारायण ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने का निर्देश हथुआ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि वर्ष 2014-15 में स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख 13 हजार की राशि शिक्षा समिति के बैंक खाते में निर्गत की गयी.

भवन निर्माण कार्य पूरा तो नहीं किया गया, लेकिन खाते से कुल राशि की निकासी कर ली गयी. वहीं, भवन की मापी पुस्तिका एवं अन्य खर्च मिला कर पांच लाख 15 हजार छह सौ 36 रुपये खर्च किये गये हैं. ऐसी स्थिति में चार लाख 97 हजार 364 रुपये की राशि का गबन किया गया है. इस राशि की वसूली किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जानी है. उन्होंने बीइओ को पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर पूर्व हेडमास्टर कुमारी पूजा सिंह जो वर्तमान में निलंबित भी है. उनके साथ-साथ शिक्षा समिति सचिव अनीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज कर रिपोर्ट मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें