17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के इलाज के लिए अनशन पर बैठेगा पिता

इलाज में लापरवाही से बच्ची की बिगड़ी हालत गोपालगंज : आठ साल की अंजली के इलाज में लापरवाही का खामियाजा दलित परिवार भुगत रहा है. इलाज के लिए मदद नहीं मिलने पर पिता ने सीएम हाउस के बाहर अनशन करने की चेतावनी दी है. इसके पहले डीएम से लेकर सिविल सर्जन के पास पहुंच कर […]

इलाज में लापरवाही से बच्ची की बिगड़ी हालत

गोपालगंज : आठ साल की अंजली के इलाज में लापरवाही का खामियाजा दलित परिवार भुगत रहा है. इलाज के लिए मदद नहीं मिलने पर पिता ने सीएम हाउस के बाहर अनशन करने की चेतावनी दी है. इसके पहले डीएम से लेकर सिविल सर्जन के पास पहुंच कर बेटी के इलाज के लिए पिता गुहार लगा चुका है. डॉक्टर ने बच्ची की हालत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया है. लेकिन, उतने पैसे नहीं हैं कि पटना लेकर जाकर इलाज करा सके. सदर अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप है. दरअसल बैकुंठपुर प्रखंड के खोरमपुर गांव के लखीचंद्र साह गोड़ की आठ वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी नवसृजित प्राथमिक स्कूल में गिर कर घायल हो गयी थी. सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने हाथ फ्रैक्चर होने की बात कहते हुए प्लास्टर करा दिया.
दूसरी बार भी टूटे हुए हाथ सही नहीं होने की बात कहते हुए प्लास्टर करा दिया गया. बाद में स्थित बिगड़ने पर हाथ सही नहीं होते देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि डीएम के पास इस मामले में गुहार लगायी. सिविल सर्जन के पास भी पहुंच कर इलाज के लिए गुहार लगायी. लेकिन, कहीं से बेटी के इलाज के लिए मदद नहीं मिली. अब सीएम हाउस के बाहर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें