आरोपित शिक्षक पति व ससुर गिरफ्तार
गोपालगंज : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार की रात शिक्षिका बहू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृत महिला के पति भी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और कुचायकोट प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृत शिक्षिका कुचायकोट के बरनैया बीसा गांव निवासी हारून रशीद की पत्नी सबीना खातून थी. दोनों नगर थाने के चिराईघर के समीप वार्ड संख्या 25 में किराये के मकान में रहते थे. आरोप
दहेज के लिए शिक्षिका…
है कि पति और ससुर दहेज में नकद पैसे की मांग करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षिका के साथ मारपीट की जाती थी. मंगलवार की रात मारपीट के दौरान शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. मायकेवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी मो शरीफ ने अपनी बेटी सबीना खातून की हत्या के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पिता के बयान पर आरोपित पति, ससुर अहमद अली, गुड़िया खातून, अंबेया खातून, लाडली खातून, लकी खातून को नामजद किया है. टाउन इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने पति और उसके ससुर को सदर अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया. एसपी रविरंजन कुमार ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस ने पति और उसके ससुर को जेल भेज दिया.