रिपोर्ट नहीं मिलने पर छात्र-छात्राएं लाभ से होंगे वंचित
Advertisement
साइकिल व पोशाक योजना की शीघ्र दें रिपोर्ट
रिपोर्ट नहीं मिलने पर छात्र-छात्राएं लाभ से होंगे वंचित हेडमास्टर पर होगी विभागीय कार्रवाई गोपालगंज : मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक योजना की रिपोर्ट शीघ्र मुहैया कराएं. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरपीएस रंजन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा राजकिशोर सिंह ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी एवं सहायक साधन […]
हेडमास्टर पर होगी विभागीय कार्रवाई
गोपालगंज : मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक योजना की रिपोर्ट शीघ्र मुहैया कराएं. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरपीएस रंजन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा राजकिशोर सिंह ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी एवं सहायक साधन सेवी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि सात नवंबर तक हर हाल में डीपीओ योजना लेखा के कार्यालय में रिपोर्ट मुहैया करा दें, ताकि आठ नवंबर को शिक्षा विभाग पटना में होनेवाली बैठक में जिले के लाभुक छात्र-छात्राओं की वास्तिविक स्थिति से विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभान्वित होनेवाले छात्रों की रिपोर्ट विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये निर्धारित प्रपत्र में मुहैया कराया जाये.
उन्होंने कहा कि वैसे नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करें जिनकी उपस्थिति 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत पूरी हो चुकी हो. वैसे छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट प्रपत्र क एवं ख में सॉफ्ट एवं हॉर्ड कॉपी में उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट ससमय जमा नहीं करनेवाले प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जिन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं लाभ से वंचित होंगे, वैसे विद्यालयों के हेडमास्टर को चिह्नित कर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement