30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गज केसरी योग में मनाया जायेगा धनतेरस

धनतेरस इस दिन लक्ष्मी-कुबेर की पूजा और यम दीप के साथ खरीदारी करना है श्रेष्ठ गोपालगंज : कार्तिक त्रयोदशी यानि धनतेरस शुक्रवार 28 अक्तूबर को है. इसको लेकर बाजारों में तैयारी शुरू हो गयी है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अमृतकलश लेकर भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से प्रकट हुए तथा इन्हें आरोग्य का देवता […]

धनतेरस इस दिन लक्ष्मी-कुबेर की पूजा और यम दीप के साथ खरीदारी करना है श्रेष्ठ

गोपालगंज : कार्तिक त्रयोदशी यानि धनतेरस शुक्रवार 28 अक्तूबर को है. इसको लेकर बाजारों में तैयारी शुरू हो गयी है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अमृतकलश लेकर भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से प्रकट हुए तथा इन्हें आरोग्य का देवता भी कहा गया. धन के देवता कुबेर प्रदोष काल शाम के समय प्रकट हुए थे. उसी समय से इस दिन लक्ष्मी-कुबेर की पूजा और यम दीप के साथ खरीदारी को श्रेष्ठ माना गया है.
रहेंगे शुभ योग व मुहूर्त
इस बार धनतेरस गज केसरी योग में मनाया जायेगा. पंडित चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी ने बताया कि गुरु कन्या राशि में चंद्रमा के साथ गज केसरी योग बनायेगा एवं कल्याणकारी हस्त नक्षत्र के साथ निर्माण होगा अमृत योग का.
दीपावली पर स्वाति नक्षत्र के साथ रहेगा प्रीति योग
पंडित चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी बताते हैं कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या 30 अक्तूबर को दीवाली पर्व मनाया जायेगा. इस दिन चित्रा स्वाति नक्षत्र के साथ प्रीति योग रहेगा. सूर्य, चंद्रमा और बुध का तुला राशि में त्रिकोण होने से लक्ष्मी योग निर्मित होगा जो सुख-समृद्धि प्रदान करेगा. प्रीति योगा शाम 6:29 से एवं शुक्र प्रधान लग्न का प्रवेश 6:40 बजे से शुरू होगा. इस बार लक्ष्मी पूजा के दिन पूर्ण अमावस्या तिथि रहेगी. इस दिन लक्ष्मी पूजा परिवार के साथ करने से चार गुने फल की प्राप्ति होगी. यह महाअमृत योग धन की वर्षा करायेगा. लक्ष्मी जी की पूजा स्थिर और सिंह लग्न में श्रेष्ठकारी है, लेकिन पूजन के लिए लग्न, कुंभ लग्न एवं चौघड़िया लग्न में भी की गयी पूजा लाभदायक रहेगी.
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह 7:30 से 9 बजे तक-चर का, सुबह 9 से 10:30 तक लाभ का
दोपहर 10:30 से 12 बजे तक अमृत, शाम 6 बजे से शाम 7:30 तक शुभ
7:30 से 9 बजे तक अमृत, 9 से रात्रि 10:30 तक चर.
क्या करें खरीदारी
धनतेरस पर सोना, चांदी, पीतल के बरतन, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं, खाते-बही, भूमि भवन, तांबा, इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी फलदायी रहेगी.
खरीदारी मुहूर्त
सुबह 8 से 9:30 बजे तक – लाभ
9:30 से 11 बजे तक – शुभ
दोपहर 12 से 1:30 बजे तक – चर
शाम 4:30 से 5:43 तक – लाभ
लक्ष्मी पूजन लग्न
वुि›चक लग्न-प्रात 7:47 से 9:57
कुंभ लग्न – दोपहर 1:52 से 3:22
वृषभ लग्न – शाम 6:32 से 8:22
सिंह लग्न – अर्धरात्रि 1:02 से 3:12 तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें