21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा जा रही दो टैंकर स्पिरिट जब्त, दो धराये

सफलता . बिहार बॉर्डर पर पुलिस को मिली कामयाबी गोपालगंज : यूपी से तस्करी कर छपरा जा रही दो टैंकर स्पिरिट और उससे बननेवाली शराब के कई केमिकल बरामद किये गये हैं. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्पिरिट को छपरा, गोपालगंज और सीवान में खपाने की योजना थी. गिरफ्तार कारोबारियों […]

सफलता . बिहार बॉर्डर पर पुलिस को मिली कामयाबी

गोपालगंज : यूपी से तस्करी कर छपरा जा रही दो टैंकर स्पिरिट और उससे बननेवाली शराब के कई केमिकल बरामद किये गये हैं. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्पिरिट को छपरा, गोपालगंज और सीवान में खपाने की योजना थी. गिरफ्तार कारोबारियों से पुलिस की टीम पूछताछ में जुटी है.
यूपी पुलिस की इस कार्रवाई से बिहार के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बरामद स्पिरिट की कीमत 2.40 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब के माफिया यूपी, राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली से शराब की तस्करी कर रहे हैं. शराब से गोपालगंज में 21 लोगों की मौत के बाद भी कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाके से दो टैंकर स्पिरिट बरामद कर एक सनसनीखेज खुलासा किया है.
कुशीनगर के एसपी दीपक कुमार भट्ट ने बताया कि स्वाट टीम सुबह तरेयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बे में ओवरब्रिज के निकट एक होटल की बगल में दो टैंकरों को कब्जे में ले लिया. उस समय टैंकरों से पाइप के जरिये एक पिकअप पर रखे गये कई ड्रम में स्पिरिट भरी जा रही थी.
पुलिस ने मौके से सारण जिले के खैराथाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के दिलीप कुमार तथा मानपुर गांव के मुन्ना खां तथा यूपी के तरेयासुजान थाने के बनवा टोले के किशोर यादव को गिरफ्तार किया. तीनों अपने सहयोगियों के जरिये यूपी से बिहार में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करते हैं. एसपी ने बताया कि बरामद स्पिरिट की कीमत लगभग 2.40 करोड़ रुपये है. इससे लगभग 10 करोड़ रुपये की शराब बनाने की योजना थी.
क्या-क्या हुआ बरामद
स्पिरिट से भरे दो टैंकर (नंबर – डब्ल्यूबी-11-6578 व डब्ल्यूबी-23सी-2531) एक पिकअप (बीआर-04जी-6480) तथा बोलेरो (बीआर- 28जी- 8013), प्लास्टिक के दो ड्रम, दो किग्रा नौसादर, 20 किग्रा यूरिया व पाइप.
स्पिरिट की कीमत 2.40 करोड़ से अधिक
घटना की जानकारी देते कुशीनगर के एसपी दीपक कुमार भट्ट.
गोपालगंज : यूपी से तस्करी कर छपरा जा रही दो टैंकर स्पिरिट और उससे बननेवाली शराब के कई केमिकल बरामद किये गये हैं. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्पिरिट को छपरा, गोपालगंज और सीवान में खपाने की योजना थी. गिरफ्तार कारोबारियों से पुलिस की टीम पूछताछ में जुटी है.
यूपी पुलिस की इस कार्रवाई से बिहार के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बरामद स्पिरिट की कीमत 2.40 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब के माफिया यूपी, राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली से शराब की तस्करी कर रहे हैं.
शराब से गोपालगंज में 21 लोगों की मौत के बाद भी कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाके से दो टैंकर स्पिरिट बरामद कर एक सनसनीखेज खुलासा किया है. कुशीनगर के एसपी दीपक कुमार भट्ट ने बताया कि स्वाट टीम सुबह तरेयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बे में ओवरब्रिज के निकट एक होटल की बगल में दो टैंकरों को कब्जे में ले लिया.
उस समय टैंकरों से पाइप के जरिये एक पिकअप पर रखे गये कई ड्रम में स्पिरिट भरी जा रही थी. पुलिस ने मौके से सारण जिले के खैराथाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के दिलीप कुमार तथा मानपुर गांव के मुन्ना खां तथा यूपी के तरेयासुजान थाने के बनवा टोले के किशोर यादव को गिरफ्तार किया. तीनों अपने सहयोगियों के जरिये यूपी से बिहार में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करते हैं. एसपी ने बताया कि बरामद स्पिरिट की कीमत लगभग 2.40 करोड़ रुपये है. इससे लगभग 10 करोड़ रुपये की शराब बनाने की योजना थी.
क्या-क्या हुआ बरामद
स्पिरिट से भरे दो टैंकर (नंबर – डब्ल्यूबी-11-6578 व डब्ल्यूबी-23सी-2531) एक पिकअप (बीआर-04जी-6480) तथा बोलेरो (बीआर- 28जी- 8013), प्लास्टिक के दो ड्रम, दो किग्रा नौसादर, 20 किग्रा यूरिया व पाइप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें